( NO FEES BEFORE RESULT !! )- समस्या कैसी भी घबराये नहीं तुरंत हमसे संपर्क करे और समाधान पाए !! रूठे प्रेमी प्रेमिका को मनाना, पति पत्नी में अनबन, मनचाहा खोया प्यार पाए, पारिवारिक समस्या, माता पिता को शादी के लिए राज़ी करना, सौतन से छुटकारा आदि !! सभी समस्याओ का हल सिर्फ एक फ़ोन कॉल: +91-75083-64313

Quick Enquiry
lineDial: +91 75083 64313

Cancer – kark Rashifal 2025

Kark Rashifal 2025: कर्क राशि वालों के लिए नया साल कैसा रहेगा ? पढ़ें कर्क वार्षिक भविष्यफल 2025

कर्क राशि वालों, साल 2025 आपको बड़ी समस्याओं से राहत दिलाने का काम कर सकता है। विशेषकर मार्च के बाद आपको पिछली समस्याओं से निजात मिल सकती है और आपके भीतर एक नई ऊर्जा तथा नई स्फूर्ति देखने को मिल सकती है। बड़े बुजुर्गों के मार्गदर्शन से आप बेहतर करते हुए देखे जा सकेंगे। समस्याएं अभी पूरी तरह से दूर होती हुई नहीं नजर आ रही है लेकिन समस्याओं के कम होने से आप राहत की सांस ले सकेंगे। मई तक अच्छे लाभ के योग निर्मित हो रहे हैं। वहीं मई के बाद खर्च भी बढ़ सकते हैं। हालांकि विदेश या जन्म स्थान से दूर रहने वाले लोगों को मई के बाद भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं लेकिन अन्य लोगों को आर्थिक और पारिवारिक मामलों में मई के बाद एक्स्ट्रा समझदारी और जागरूकता दिखाने की आवश्यकता रहेगी। राहु का गोचर भी मई के बाद तुलनात्मक रूप से कमजोर हो सकता है। अतः बीच-बीच में अप्रत्याशित रूप से कुछ परेशानियां रह सकती हैं। प्रेम विवाह और दांपत्य संबंधी मामलों के लिए मई तक का समय तुलनात्मक रूप से बेहतर कहा जाएगा। विद्यार्थीगण भी मई के पहले ही अपनी पढ़ाई की गति को मेंटेन कर लेंगे तो आगे आने वाले समय में भी अनुकूल परिणाम मिलते रहेंगे।

कर्क राशि – स्वास्थ्य

कर्क राशि वालों, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से साल 2025 मिला जुला या फिर कभी-कभी कुछ कमजोर परिणाम दे सकता है। साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक शनि का गोचर आठवें भाव में रहेगा जो स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा नहीं कहा जाएगा। विशेषकर यदि आपको कमर, जननांगों या मुख से संबंधित कोई परेशानी पहले से है तो इस अवधि तक अपने स्वास्थ्य के प्रति पूर्ण जागरूक रहना ज्यादा उचित रहेगा। मार्च के बाद शनि का गोचर अष्टम भाव से दूर हो जाएगा और आपकी पुरानी स्वास्थ्य समस्याएं धीरे-धीरे करके दूर होने लग जाएंगी। हालांकि मई महीने के मध्य से बृहस्पति का गोचर द्वादश भाव में हो जाएगा, जो पेट और कमर से संबंधित कुछ परेशानियां दे सकता है। हालांकि यह परेशानियां नए सिरे से आ सकती हैं अर्थात पुरानी परेशानियों के होने की स्थिति में उनका सही ढंग से इलाज और उचित आहार विहार पुरानी परेशानियों को दूर करने में मददगार बनेंगे जबकि लापरवाही की स्थिति में नए सिरे से पेट या कमर की तकलीफें हो सकती हैं। ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए आप स्वास्थ्य को मेंटेंन करने की कोशिश करते हुए बेहतर स्वास्थ्य का आनंद ले सकेंगे।

कर्क राशि – शिक्षा

कर्क राशिफल 2025 के अनुसार,शिक्षा के मामले में साल 2025 सामान्य तौर पर बेहतर या काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। इस वर्ष साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक उच्च शिक्षा का कारक बृहस्पति आपके पंचम तथा सप्तम भाव को देखकर न केवल सामान्य शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों को बल्कि व्यावसायिक शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों को भी अच्छे परिणाम देना चाहेंगे। मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति का गोचर आपके द्वादश भाव में हो जाएगा। हालांकि सामान्य तौर पर यह कमजोर स्थिति कही जाएगी लेकिन विदेश में रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को तब भी अच्छे परिणाम मिलते रहेंगे। साथ ही साथ ऐसे विद्यार्थी जो जन्म स्थान से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं, विशेषकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी वो भी अनुकूल परिणाम प्राप्त करते रहेंगे। क्योंकि बृहस्पति द्वादश भाव में बैठकर आपके चतुर्थ भाव को देखेंगे। हालांकि साल के शुरुआती कुछ महीने एक्स्ट्रा मेहनत की डिमांड कर सकते हैं लेकिन बाद का समय सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम दे सकता है। हालांकि इन सब के बीच सिर्फ एक छोटी सी नकारात्मक बात रह सकती है कि मई के बाद दूसरे भाव में केतु के प्रभाव के चलते घर परिवार का माहौल थोड़ा सा बिगड़ा हुआ रह सकता है। ऐसे में पढ़ाई के लायक माहौल बनाने के लिए आपको कुछ एक्स्ट्रा यत्न प्रयत्न करने पड़ सकते हैं।कर्क राशिफल 2025 के अनुसार, यदि आपने अपने आसपास के माहौल को अनुकूल बना लिया अथवा ऐसे माहौल में होने के बावजूद भी आप अपने सब्जेक्ट पर फोकस कर पाए तो, सामान्य तौर पर इस वर्ष आप अपनी शिक्षा के मामले में अच्छा करते रहेंगे।

कर्क राशि – व्यवसाय

कर्क राशि वालों, व्यापार व्यवसाय से संबंधित मामलों में भी यह साल तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम दे सकता है। अर्थात पिछले साल की तुलना में यह साल आपको ज्यादा अच्छे परिणाम दे सकता है लेकिन फिर भी व्यापार व्यवसाय के मामले में जल्दबाजी के निर्णय या लापरवाही भरे निर्णय उचित नहीं रहेंगे। साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक शनि का गोचर आठवें भाव में रहेगा जो तीसरी दृष्टि से आपके दशम भाव को देखेगा। फलस्वरूप कार्य व्यापार में कुछ कठिनाइयां या परेशानियां देखने को मिल सकती हैं लेकिन मार्च के बाद शनि अपनी नकारात्मकता समेट लेंगे। हालांकि शनि तब भी व्यापार व्यवसाय में कोई मदद नहीं करेंगे लेकिन व्यवधान भी नहीं देंगे। फलस्वरुप आप कठिन मेहनत करके अपने व्यापार व्यवसाय को सही दिशा दे सकेंगे। मई महीने के मध्य तक का समय व्यापार व्यवसाय के मामले में आपके लिए ज्यादा मददगार रहेगा। इसके बाद का समय उन लोगों के लिए अच्छा बना रहेगा जिनका काम भाग दौड़ का है। जिनका काम दूर-दूर से वस्तुएं लाकर क्रय विक्रय करने का है अथवा विदेशी वस्तुओं के आयात निर्यात से जुड़े हुए लोग भी अपने व्यापार व्यवसाय में अच्छा कर सकेंगे। अन्य लोग भी अच्छा करेंगे लेकिन उन्हें तुलनात्मक रूप से अधिक मेहनत करने की आवश्यकता रहेगी। अर्थात साल 2025 कर्क राशि वाले लोगों के व्यापार व्यवसाय के लिए तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है।

कर्क राशि – वैवाहिक जीवन

कर्क राशि वालों, यदि आपकी उम्र विवाह की हो चुकी है और आप विवाह करने के लिए प्रयास भी कर रहे हैं, तो साल 2025 का शुरुआती हिस्सा इस मामले में आपके लिए मददगार बन सकता है। साल की शुरुआत के समय से ही लेकर मई महीने के मध्य तक बृहस्पति आपके लाभ भाव में होकर आपके पंचम भाव तथा आपके सप्तम भाव को देखेंगे जो विवाह करवाने में मदद करेंगे। विशेषकर जिनकी कुंडली में प्रेम विवाह के योग हैं और जो लोग पूरे दिल से प्रेम विवाह की कोशिश में हैं, उनकी मनोकामना इस वर्ष पूर्ण हो सकती है। विशेषकर मई मध्य के पहले पहले कोई सकारात्मक राह खुल सकती है। बाद का समय विवाह से संबंधित मामलों के लिए अधिक मददगार नहीं हो पाएगा।कर्क राशिफल 2025 के अनुसारयदि वैवाहिक संबंधों की बात की जाय तो इस मामले में भी साल मिले-जुले परिणाम दे सकता है। यद्यपि इस वर्ष वैवाहिक मामले में किसी बड़ी समस्या के योग नहीं हैं, सामान्य तौर पर वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा लेकिन कंपेयर करें तो साल का पहला हिस्सा तुलनात्मक रूप से ज्यादा अच्छा रह सकता है।

कर्क राशि – लव लाइफ़

कर्क राशि वालों, साल 2025 आपका प्रेम प्रसंग के मामले में काफी राहत भरा रह सकता है। पिछले दो सालों से शनि ग्रह का प्रभाव आपके पंचम भाव पर बना हुआ था, जो लव लाइफ में बेरुखी का माहौल निर्मित कर रहा था। मार्च महीने के बाद शनि का प्रभाव पंचम भाव से दूर हो जाएगा। स्वाभाविक है कि इससे आपकी लव लाइफ में बेहतरी आएगी क्योंकि पुरानी समस्याएं या छोटी-छोटी बातों पर होने वाली नाराजगी अब नहीं हुआ करेगी या बहुत कम हुआ करेगी। हालांकि बृहस्पति का गोचर मई महीने के मध्य तक अनुकूल बना हुआ है, अतः इसके पहले का समय नए-नए युवा हो रहे लोगों को लव पार्टनर या मित्र बनाने में मददगार बनेगा।कर्क राशिफल 2025 के अनुसार,मई महीने के मध्य के बाद लंबे समय तक पंचम भाव पर न तो नकारात्मक प्रभाव रहेगा और न ही सकारात्मक प्रभाव रहेगा। ऐसे में मामला शुक्र और मंगल के हाथों में आ जाएगा। जहां मंगल आपको मिले-जुले तो वहीं शुक्र अधिकांश समय अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। अतः इस अवधि में भी आप लव लाइफ का अच्छा आनंद ले सकेंगे। कहने का तात्पर्य है कि लव लाइफ के मामले में साल 2025 तुलनात्मक रूप से काफी अच्छा रह सकता है। पुरानी परेशानियों की दूर होने से आप राहत की सांस ले सकेंगे। नए सिरे से संबंधों के डेवलप होने के योग भी बन रहे हैं।

साल 2025 में कर्क राशि वालों के लिए उपाय

  • साधु, संत और गुरुजनों की सेवा करें।
  • प्रत्येक चौथे महीने 400 ग्राम बदाम बहते हुए शुद्ध जल में बहाएं।
  • नियमित रूप से माथे पर हल्दी या केसर का टीका लगाएं।

Check Your Yealry Horoscope - 2025